भारतीय निचले क्रम को हलके में लेने की गलती स्वीकार की, कहा रूट ने

By भाषा | Updated: August 17, 2021 12:30 IST2021-08-17T12:30:10+5:302021-08-17T12:30:10+5:30

Admitted to the mistake of taking the Indian lower order lightly, said Root | भारतीय निचले क्रम को हलके में लेने की गलती स्वीकार की, कहा रूट ने

भारतीय निचले क्रम को हलके में लेने की गलती स्वीकार की, कहा रूट ने

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीतिक गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हलके में लिया । इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने नौवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी करके भारत को मैच में लौटाया । इंग्लैंड की टीम दो सत्र के भीतर 120 रन पर आउट हो गई और मैच 151 से हार गई। रूट ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है । रणनीति के मामले में कहीं चूक हो गई। शमी और बुमराह की साझेदारी खेल का अहम पल था और हमने उसे हलके में लेने की गलती की ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक था कि हम उस तरह से पारी का अंत नहीं कर सके जैसा कि कर सकते थे ।’’ रूट ने स्वीकार किया कि शमी और बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद की रणनीति नाकाम रही । उन्होंने कहा ,‘‘ हम स्टम्प पर ज्यादा गेंद डाल सकते थे । शॉर्ट गेंद डालने की रणनीति कामयाब नहीं रही । वैसे उन दोनों बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने अपारंपरिक क्षेत्रों में शॉट खेलकर रन बनाये । ’’ दोनों टीमों के बीच तनाव देखा गया लेकिन रूट ने कहा ,‘‘ विराट की अपनी शैली है और मेरी शैली अलग है । मुझे नहीं लगता कि मैदान पर कोई कड़वाहट थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admitted to the mistake of taking the Indian lower order lightly, said Root

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे