अदिति , त्वेसा सउदी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ के कट में
By भाषा | Updated: November 6, 2021 12:36 IST2021-11-06T12:36:29+5:302021-11-06T12:36:29+5:30

अदिति , त्वेसा सउदी अंतरराष्ट्रीय गोल्फ के कट में
काएक (सउदी अरब), छह नवंबर भारत की अदिति अशोक और त्वेसा मलिक ने अरामको सउदी महिला अंतरराष्ट्रीय गोल्फ के दूसरे दौर में शानदार प्रदर्शन करके कट में प्रवेश कर लिया ।
अदिति ने तीन अंडर 69 स्कोर किया जबकि त्वेसा ने भी तीन अंडर 69 का कार्ड खेला ।
अदिति दो अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है जबकि त्वेसा एक अंडर के साथ संयुक्त 27वें स्थान पर है । इंग्लैंड की एलिस ह्यूसन दूसरे दौर में 64 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है ।
भारत की दीक्षा डागर का स्कोर चार ओवर रहा और उन्हें कट में जगह मिलना मुश्किल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।