न्यूजीलैंड के लंच तक पांच विकेट पर 135 रन
By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:08 IST2021-06-22T18:08:12+5:302021-06-22T18:08:12+5:30

न्यूजीलैंड के लंच तक पांच विकेट पर 135 रन
साउथम्पटन, 22 जून भारतीय तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को तीन करारे झटके देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को यहां लंच तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 135 रन कर दिया।
चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आज सुबह एक घंटे देरी से शुरू हुए खेल में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी, लेकिन वह पहले सत्र में केवल 34 रन जोड़ पाया और इस बीच उसने रोस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (सात) और वी जे वाटलिंग (एक) के विकेट गंवाये।
लंच के समय कप्तान केन विलियमसन 19 रन पर खेल रहे थे जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम को अभी खाता खोलना है।
भारत की तरफ से इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो – दो जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया है।
न्यूजीलैंड की टीम अभी भारत से 82 रन पीछे है। भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।