लाइव न्यूज़ :

शरद पवार ED ऑफिस जाने पर अड़े, NCP नेता ने कहा- बीजेपी सरकार कर रही एजेंसी का दुरुपयोग, हिरासत में लिए जा रहे कर्यकर्ता 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 27, 2019 10:49 IST

शरद पवार का कहना है कि वह बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के पास एकत्र न हों और सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई असुविधा न हो।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र पुलिस ने शरद पवार के ईडी के कार्यालय जाने के नियोजित कार्यक्रम के मद्देनजर बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।इस दौरान एनसीपी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय जाने के नियोजित कार्यक्रम के मद्देनजर बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस दौरान एनसीपी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि पुलिस मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है, यह सही नहीं है। शरद पवार आज दोपहर 2 बजे निश्चित रूप से ईडी कार्यालय जाएंगे।  बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है।

वहीं, मुंबई में एनसीपी के कार्यालय में एक पुलिस दल स्निफर डॉग के साथ पहुंचा है। मुंबई पुलिस के जोन 1 डीसीपी संग्राम सिंह निशंदर का कहना है कि हम किसी भी घटना की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। पूरे इलाके में धारा 144 लागू है। हमने पर्याप्त सावधानी बरती है। इससे पहले खुद शरद पवार कह चुके हैं कि वह बैंक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के पास एकत्र न हों और सुनिश्चित करें कि लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके बाद पुलिस संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए, कार्यालय के बाहर धारा 144 लगा दी। 

धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत दर्ज शिकायत के तहत ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि एमएससीबी के शीर्ष अधिकारी, अध्यक्ष, एमडी, निदेशक, सीईओ और प्रबंधकीय कर्मचारी तथा सहकारी चीनी फैक्टरी के पदाधिकारियों को अनुचित तरीके से कर्ज दिए गए। एजेंसी ने कर्ज देने और अन्य प्रक्रिया में कथित अनियमितता की जांच के लिए पवार, उनके भतीजे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा करीब 70 अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। 

ईडी का मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें बैंक के निदेशकों, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों के नाम हैं। शरद पवार का नाम ईडी की शिकायत में पुलिस एफआईआर के आधार पर शामिल किया गया। (समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :शरद पवारराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मुंबईमहाराष्ट्रप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट