लाइव न्यूज़ :

परमबीर सिंह के 'लेटर बम' पर शरद पवार ने संभाला मोर्चा, कहा- आरोप गंभीर, पर अभी कोई सबूत नहीं

By नितिन अग्रवाल | Updated: March 22, 2021 08:40 IST

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई खतरा नहीं है। पवार ने परमबीर सिंह पर भी सवाल खड़े करते हुए पूछा ऐसे आरोप उन्होंने कमिश्नर पद पर रहते हुए क्यों नहीं लगाए।

Open in App
ठळक मुद्देपरमबीर सिंह के अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप पर इसके लिए कोई सबूत नहीं दिए गए हैं: शरद पवारपत्र में नहीं बताया गया है कि पैसा किसके पास गया, परमबीर सिंह के दस्तखत भी नहीं हैं: एनसीपी प्रमुखशरद पवार ने साथ ही पूछा कि परमबीर सिंह ने कमिश्नर होते हुए ऐसे मामलों पर कभी क्यों कुछ नहीं कहा

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने परमबीर सिंह द्वारा लगाए आरोपों को गंभीर बताया है, लेकिन स्पष्ट किया कि इसके साथ कोई सबूत नहीं है. मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह द्वारा कल दागे गए 'लेटर बम' पर मचे सियासी घमासान के बीच अब शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया है.

दिल्ली में रविवार को वे पत्रकारों से मुखातिब हुए और तमाम सवालों के जवाब दिए. महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देखमुख को तत्काल हटाए जाने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ''परमबीर सिंह ने देशमुख पर जो आरोप लगाए हैं वह बेहद गंभीर हैं लेकिन उन्होंने इसके कोई सबूत नहीं दिए हैं. पत्र में यह भी नहीं बताया गया है कि पैसा किसके पास गया. साथ ही पत्र पर परमबीर सिंह के दस्तखत भी नहीं हैं.''

शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बचाव किया और कहा महाराष्ट्र सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है. बता दें कि बीते दिन परमबीर सिंह ने 8 पन्नों का एक लेटर मुख्यमंत्री के नाम भेजा था, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को हर माह 100 करोड़ रुपए की उगाही का टार्गेट दिया था.

परमबीर सिंह कमिश्नर रहते हुए क्यों चुप थे?

पवार ने परमबीर सिंह को ही कठघरे में खड़ा कर दिया और पूछा कि यह आरोप उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहते क्यों नहीं लगाए?  सचिन वाझे की दोबारा बहाली का फैसला भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे या गृह मंत्री अनिल देखमुख का नहीं, बल्कि खुद पुलिस कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह का था.

शरद पवार ने कहा कि अनिल देशमुख से संबंधित फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेना है. वे प्रदेश के मुखिया हैं और उनके पास फैसला लेने का अधिकार है. पवार ने कहा कि इस मामले से सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि उन्होंने इशारा किया कि यह महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो सकती है. 

पवार ने कहा कि देशमुख के संबंध में अगले एक-दो दिन में फैसला लिया जा सकता है. यह फैसला मुख्यमंत्री और राकांपा नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद लिया जाएगा. पवार ने कहा कि आरोप गंभीर हैं लिहाजा मुख्यमंत्री को सुझाव दूंगा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी जुलियो रिबेरो का सहयोग लें. 

टॅग्स :शरद पवारसचिन वाझेउद्धव ठाकरेमुंबईराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?