PM MODI in Shirdi: एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला, पीएम मोदी ने कहा- पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, देश भर के करोड़ों किसान को 2 लाख 60 हजार करोड़ दिए, जानें बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 26, 2023 06:30 PM2023-10-26T18:30:06+5:302023-10-26T18:32:14+5:30

PM MODI in Shirdi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया और 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

PM MODI in Shirdi Attack NCP chief Sharad Pawar PM Modi said Started PM Kisan Samman Nidhi gave Rs 2 lakh 60 thousand crores crores farmers country see video | PM MODI in Shirdi: एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला, पीएम मोदी ने कहा- पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, देश भर के करोड़ों किसान को 2 लाख 60 हजार करोड़ दिए, जानें बड़ी बातें

file photo

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था। हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की।महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं।

PM MODI in Shirdi: महाराष्ट्र के अहमदनगर में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को रैली की और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार पर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी में एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया और 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था। हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देश भर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं।

मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को अब उनके उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहा है।

प्रधानमंत्री पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने पवार का नाम लिए बिना कहा, ‘‘महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की।

महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने देश के कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया। मैं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है?’’ राकांपा संस्थापक ने केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार (2004-14) के दौरान कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया।

मोदी ने कहा कि जब पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो किसानों को बिचौलियों की दया पर निर्भर रहना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘महीनों तक, किसानों को अपने पैसे के लिए इंतज़ार करना पड़ता था। हमारी सरकार ने एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में दिया।’’ 

Web Title: PM MODI in Shirdi Attack NCP chief Sharad Pawar PM Modi said Started PM Kisan Samman Nidhi gave Rs 2 lakh 60 thousand crores crores farmers country see video

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे