नई दिल्ली: महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-शहरी) आवास योजना के जीवन बदलने वाले प्रभाव के बारे में बात करते समय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। शुक्रवार को सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने 15,000 नवनिर्मित घरों को रायनगर हाउसिंग सोसाइटी को समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को राम ज्योति से जगमगाने को भी कहा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी सबसे बड़ी सोसायटी के लोकार्पण की बात करते हुए अपने बचपन को याद कर पीएम भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा साथियों का जीवन बदलने के लिए हमने ''पीएम विश्वकर्मा योजना'' बनाई है। इस योजना के तहत इन साथियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है। इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को, छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है। केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है। मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा