भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं, राष्ट्रवादी मुसलमान नहीं मानते उसे अपना नेता: फड़नवीस

By भाषा | Updated: June 19, 2023 10:14 IST2023-06-19T09:23:30+5:302023-06-19T10:14:27+5:30

देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं है। फड़नवीस ने कहा कि देश में राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते हैं।

No Muslim in India is a descendant of Aurangzeb, nationalist Muslims do not consider him as their leader: Devendra Fadnavis | भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं, राष्ट्रवादी मुसलमान नहीं मानते उसे अपना नेता: फड़नवीस

राष्ट्रवादी मुसलमान नहीं मानते औरंगजेब को अपना नेता: फड़नवीस (फाइल फोटो)

अकोला: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं है और देश में राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते। उन्होंने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्हें उनका कदम मंजूर है।

इस साल की शुरुआत में, ठाकरे और आंबेडकर के दलों ने गठबंधन किया था। नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘अकोला, संभाजीनगर और कोल्हापुर में जो हुआ वह संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग था। राज्य में औरंगजेब के इतने हमदर्द कैसे आ गए?’’

उन्होंने कहा, ‘‘औरंगजेब हमारा नेता कैसे हो सकता है? हमारा राजा केवल एक है और वह छत्रपति शिवाजी महाराज हैं...भारत के मुसलमान, औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। मुझे बताएं कि औरंगजेब के वंशज कौन हैं? औरंगजेब और उसके पूर्वज कहां से आए थे? औरंगजेब और उसके पूर्वज बाहर से आए थे।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस देश में राष्ट्रवादी मुसलमान औरंगजेब का समर्थन नहीं करते हैं और वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना नेता मानते हैं।’’ औरंगजेब के मकबरे पर जाने को लेकर प्रकाश आंबेडकर पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने उनसे पूछा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी।

Web Title: No Muslim in India is a descendant of Aurangzeb, nationalist Muslims do not consider him as their leader: Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे