एक और NCP विधायक वापस लौटा, छगन भुजबल बोले-49-50 विधायक हमारे साथ, 100 फीसदी बनेगी सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2019 11:14 AM2019-11-24T11:14:35+5:302019-11-24T11:14:35+5:30

एनसीपी नेता छगन सिंह भुजबल ने आज सुबह एक बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमारे साथ 49 से 50 विधायक हैं।

Nationalist Congress Party  MLA Baban Shinde arrives at NCP Chief Sharad Pawar's residence and chhagan Bhujbal said 49-50 MLAs of the party are with us right now | एक और NCP विधायक वापस लौटा, छगन भुजबल बोले-49-50 विधायक हमारे साथ, 100 फीसदी बनेगी सरकार

छगन सिंह भुजबल ने कहा- "49-50 विधायक हमारे साथ 100%  बनेगी एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस की सरकार

Highlights हर हाल में 100% महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस की ही सरकार: भुजबल विधायक बबन शिंदे भी आज शरद पवार के मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंचे

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी नेता छगन सिंह भुजबल ने आज सुबह एक बयान दिया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमारे साथ 49 से 50 विधायक हैं। ऐसे में साफ है कि हर हाल में 100% महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना व कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। 

यही नहीं भुजबल ने दावा किया है कि अजित के साथ गए एक से दो और विधायक शरद पवार के पास वापस आएंगे। वहीं, कल एनसीपी पार्टी की बैठक में शामिल नहीं रहने वाले एक और विधायक बबन शिंदे भी आज शरद पवार के मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गए हैं। 

दूसरी ओर महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम जारी है। इसी बीच खरीद फरोख्त से अपने विधायकों को बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को अंधेरी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट किया है। वहीं,  एनसीपी नेता जयंत पाटिल शरद पवार से मिलने के लिए मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरद पवार के आवास पर पार्टी की बैठक होने वाली है।  

दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ लेने वाले एनसीपी नेता अजित पवार रविवार तड़के यहां चर्चगेट के पास अपने निजी आवास लौटे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शनिवार मुंबई में अपने भाई के घर पर बिताया, जबकि उनके चाचा और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की एक बैठक में भाग लिया, जहां राकांपा के अधिकांश विधायक मौजूद थे।

इस बीच, देवेंद्र फड़नवीस के दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद, रविवार को मुंबई में भाजपा विधायकों की एक बैठक होनी है। राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना दल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त न की जा सके। इसे देखते हुए, राकांपा और शिवसेना अपने विधायकों को मुंबई के लग्जरी होटलों में ले गई, जबकि कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वे अपने विधायकों को जयपुर ले जा सकते हैं।

Web Title: Nationalist Congress Party  MLA Baban Shinde arrives at NCP Chief Sharad Pawar's residence and chhagan Bhujbal said 49-50 MLAs of the party are with us right now

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे