देश की व्यवसायिक राजधानी मुंबई एक बार फिर तेज बारिश से सराबोर हैं। गुरुवार रात से ही शहर में लगातार तेज बारिश हो रही हैं, जिससे कुर्ला, चेंबूर, सायन, दादर, अंधेरी सबवे, वडाला, दहिसर समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया हैं। मुंबई में कल शाम से औसतन 70-80 mm बारिश रिकॉर्ड की गई, बारिश की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है, खासकर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक पलटने से घंटो ट्रैफिक बाधित रहा।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मुंबई में अगले 24 घंटों के लिए शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। आईएमडी ने मुंबई के लिए पहले ही रेड अलर्ट जारी कर रखा हैं। मौसम विभाग ने समंदर में आज शाम 4 बजकर 26 मिनट के लगभग 4.08 मीटर हाईटाइड का भी अनुमान जताया हैं।
आईएमडी द्वारा जारी विशेष बुलेटिन में मुंबई से सटे इलाकों ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी जिलों के लिए भी अगले कुछ समय में मध्यम से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की हैं।