महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: SC के फैसले के बाद भूपेंद्र यादव व अन्य भाजपा नेता पार्टी कोर कमेटी की बैठक के लिए देवेंद्र फड़नवीस के घर पहुंचे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 11:38 IST2019-11-26T11:37:38+5:302019-11-26T11:38:06+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने के मामले में कहा है कि पांच बजे तक विधायकों की शपथ पूरी हो जाए। कोर्ट ने साफ किया कि गुप्त मतदान नहीं हो और फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट हो। 

Mumbai: Ashish Shelar, Raosaheb Danve, Girish Mahajan, Bhupendra Yadav and other BJP leaders arrive at the residence of Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis for party's core committee meeting. | महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: SC के फैसले के बाद भूपेंद्र यादव व अन्य भाजपा नेता पार्टी कोर कमेटी की बैठक के लिए देवेंद्र फड़नवीस के घर पहुंचे

महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: SC के फैसले के बाद भूपेंद्र यादव व अन्य भाजपा नेता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के लिए देवेंद्र फड़नवीस के घर पहुंचे

Highlightsउच्चतम न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा। इससे पहले अदालत के निर्देश पर कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने 154 विधायकों के हलफनामे वापस ले लिए थे।

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे तकरार पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट से फैसले से खुश हुई कांग्रेस ने  कहा है कि देवेंद्र फड़नवीस तत्काल इस्तीफा दें।  इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने महाराष्ट्र में 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने साथ ही आदेश दिया कि प्रोटेम स्पीकर भी नियुक्त हो। इसी बीच मुंबई में आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन, भूपेंद्र यादव और अन्य भाजपा नेता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के घर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने के मामले में कहा है कि पांच बजे तक विधायकों की शपथ पूरी हो जाए। कोर्ट ने साफ किया कि गुप्त मतदान नहीं हो और फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट हो। 

इससे पहले अदालत के निर्देश पर कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने 154 विधायकों के हलफनामे वापस ले लिए थे। याचिकाकर्ताओं ने देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दे रखी है। केंद्र सरकार ने सोमवार को भी दावा किया कि महाराष्ट्र में सरकार गठित करने के लिए भाजपा को राकांपा के 54 विधायकों का समर्थन था। 

Web Title: Mumbai: Ashish Shelar, Raosaheb Danve, Girish Mahajan, Bhupendra Yadav and other BJP leaders arrive at the residence of Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis for party's core committee meeting.

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे