आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उद्धव ठाकरे का जवाब, 'ये सिर्फ शुरुआत है'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 5, 2019 11:08 IST2019-10-05T11:08:04+5:302019-10-05T11:08:04+5:30
Aaditya Thackeray: शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा है कि ये तो अभी सिर्फ शुरुआत है

आदित्य ठाकरे के सीएम बनने के सवाल पर उद्धव ने कहा कि उन्होंने अभी राजनीति में कदम भर रखा है
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये कहते हुए आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर जारी अटकलों को शांत करने की कोशिश की इस युवा नेता ने अभी-अभी राजनीति में कदम रखा है।
उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने बगल में बैठे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के सामने आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने के दावे पर कहा, 'राजनीति में पहले कदम का मतलब ये नहीं होता कि आपको मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा। उन्होंने अभी राजनीति में प्रवेश ही किया है, ये सिर्फ शुरुआत है।'
फड़नवीस ने जताई आदित्य ठाकरे की बड़ी जीत की उम्मीद
पहले ही बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित हो चुके देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि आदित्य ठाकरे चुनावों में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे और हम उन्हें अपने साथ विधानसभा में देखेंगे।'
उद्धव ठाकरे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने कहा, शिवसेना और बीजेपी और अन्य पार्टियों की महायुति को आगामी चुनावों में अभूतपूर्ण जीत हासिल होगी।
आदित्य बने चुनाव लड़ने वाले पहले ठाकरे
29 वर्षीय आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया, वह चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र वर्ली को 'ए प्लस' बनाने और 'नया महाराष्ट्र' निर्माण का वादा किया।
29 वर्षीय ठाकरे ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि वह सत्ता के पीछे नहीं भाग रहे हैं और इसके बजाय उनका उद्देश्य राज की भलाई के लिए काम करने का है।
आदित्य ठाकरे के चाचा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे के खिलाफ वर्ली से अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।
बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है। बीजेपी अपने सहयोगियों समेत कुल 164 और शिवसेना 124 सीटों पर लड़ेगी। बीजेपी इनमें से 150 सीटों पर खुद लड़ेगी, जबकि 14 सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।