आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उद्धव ठाकरे का जवाब, 'ये सिर्फ शुरुआत है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 5, 2019 11:08 IST2019-10-05T11:08:04+5:302019-10-05T11:08:04+5:30

Aaditya Thackeray: शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा है कि ये तो अभी सिर्फ शुरुआत है

Maharashtra Polls 2019: This is just beginning, says Uddhav Thackeray on Aaditya Thackeray as CM question | आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उद्धव ठाकरे का जवाब, 'ये सिर्फ शुरुआत है'

आदित्य ठाकरे के सीएम बनने के सवाल पर उद्धव ने कहा कि उन्होंने अभी राजनीति में कदम भर रखा है

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य ने अभी राजनीति में कदम रखा भर हैठाकरे परिवार के चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य बने आदित्य ने वर्ली से किया नामांकन

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये कहते हुए आदित्य ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर जारी अटकलों को शांत करने की कोशिश की इस युवा नेता ने अभी-अभी राजनीति में कदम रखा है। 

उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने बगल में बैठे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के सामने आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने के दावे पर कहा, 'राजनीति में पहले कदम का मतलब ये नहीं होता कि आपको मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा। उन्होंने अभी राजनीति में प्रवेश ही किया है, ये सिर्फ शुरुआत है।'

फड़नवीस ने जताई आदित्य ठाकरे की बड़ी जीत की उम्मीद

पहले ही बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित हो चुके देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि आदित्य ठाकरे चुनावों में भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे और हम उन्हें अपने साथ विधानसभा में देखेंगे।'

उद्धव ठाकरे के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने कहा, शिवसेना और बीजेपी और अन्य पार्टियों की महायुति को आगामी चुनावों में अभूतपूर्ण जीत हासिल होगी।

आदित्य बने चुनाव लड़ने वाले पहले ठाकरे

29 वर्षीय आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को वर्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया, वह चुनाव लड़ने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।

उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र वर्ली को 'ए प्लस' बनाने और 'नया महाराष्ट्र' निर्माण का वादा किया।

29 वर्षीय ठाकरे ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि वह सत्ता के पीछे नहीं भाग रहे हैं और इसके बजाय उनका उद्देश्य राज की भलाई के लिए काम करने का है।  

आदित्य ठाकरे के चाचा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने भतीजे के खिलाफ वर्ली से अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है।

बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है। बीजेपी अपने सहयोगियों समेत कुल 164 और शिवसेना 124 सीटों पर लड़ेगी। बीजेपी इनमें से 150 सीटों पर खुद लड़ेगी, जबकि 14 सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: Maharashtra Polls 2019: This is just beginning, says Uddhav Thackeray on Aaditya Thackeray as CM question

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे