महाराष्ट्र चुनाव: PMC बैंक संकट पर मुंबई की कई सोसायटियों की चुनाव बहिष्कार की धमकी, कहा, 'समाधान नहीं, वोट नहीं'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 4, 2019 15:00 IST2019-10-04T15:00:47+5:302019-10-04T15:00:47+5:30

PMC Bank crisis: पीएमसी बैंक संकट से परेशान मुंबई की तीन सोसाइटियों के लोगों ने आगामी चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है, जानिए क्या कहा

Maharashtra Assembly Polls 2019: Mumbai Housing Societies threatens to Boycott Elections with PMC Bank crisis | महाराष्ट्र चुनाव: PMC बैंक संकट पर मुंबई की कई सोसायटियों की चुनाव बहिष्कार की धमकी, कहा, 'समाधान नहीं, वोट नहीं'

पीएमसी बैंक संकट से परेशान लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

Highlightsमहाराष्ट्र में पीएमसी बैंक के कथित घोटाले का मुद्दा गरमाया कई सोसायटियों के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में कैश निकालने के प्रतिबंध से प्रभावित मुंबई की कई सोसायटियों ने इस मुद्दे के समाधान न होने पर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की धमकी दी है। 

रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक में कथित घोटाले के आरोपों के बाद छह महीने के लिए निकासी की सीमा प्रति अकाउंट एक हजार रुपये तय कर दी थी। हालांकि पिछले हफ्ते खाताधारकों के विरोध प्रदर्शन के बाद इसे प्रति खाता पहले 10 और फिर बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

मुंबई की तीन सोसायटियों ने दी चुनाव के बहिष्कार की धमकी

आरबीआई के इस फैसले से हजारों खाताधारको स्तब्ध रह गए। नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पश्चिमी उपनगर स्थित कम से कम तीन सोसायटियों ने आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाया है और उन्होंने 'समाधान नहीं, वोट नहीं' के स्लोगन वाले पोस्टर भी लगाए हैं।

इन तीनों सोसायटियो में रहने वाले लोग इस बात से परेशान और नाराज दोनों हैं कि वे अपने ही पैसे को नहीं निकाल पा रहे हैं। इनमें से कोई पैसा ना निकाल पाने की वजह से बेटी की शादी को लेकर चिंतित है, तो कोई अपने कर्मचारियों को वेतन न दे पाने परेशान है। 

माना जा रहा है कि अगर पीएमसी के कथित घोटाले के मुद्दे का जल्द समाधान नहीं निकला तो ये आगामी विधानसभा चुनावों के प्रमुख मुद्दों में से एक बन सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए आगामी 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सतारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन के बीच है। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Mumbai Housing Societies threatens to Boycott Elections with PMC Bank crisis

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे