महाराष्ट्र चुनाव 2019: चर्चित मराठी ऐक्ट्रेस शिवसेना में शामिल, जानिए कहां से 'लड़ेंगी' चुनाव

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 4, 2019 09:32 IST2019-10-04T09:31:03+5:302019-10-04T09:32:13+5:30

Deepali Sayed: मराठी फिल्मों की चर्चित ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद शिवसेना से जुड़ गई हैं और उन्होंने कहा कि वह पार्टी के टिकट पर मुंबई-कालवा सीट से लड़ेंगी चुनाव

Maharashtra Assembly Polls 2019: Deepali Sayyad joins Shiv Sena, says will contest from Mumbra-Kalwa constituency | महाराष्ट्र चुनाव 2019: चर्चित मराठी ऐक्ट्रेस शिवसेना में शामिल, जानिए कहां से 'लड़ेंगी' चुनाव

दीपाली सैय्यद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल

Highlightsमराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद शिवसेना में हुईं शामिलदीपाली सेना के टिकट पर मुंबई-कालवा से लड़ेंगी चुनाव

मराठी अभिनेत्री दीपाली सैय्यद ने गुरुवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की की मौजूदगी शिवेसना से जुड़ गईं।

सैय्यद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में शिवसेना के टिकट पर मुंब्रा-कालवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। 

दीपाली सैय्यद इससे पहले 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अहमदनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं।

शिवेसना ने इस सीट से दीपाली को उतारकर बड़ा दांव खेला है क्योंकि एनसीपी ने इस सीट से अपने मजबूत प्रत्याशी जितेंद्र अव्हाण को उतारा है।

जानिए कौन हैं ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद

मराठी फिल्मों की चर्चित ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद का जन्म 1 अप्रैल 1978 को मुंबई के कुर्ला में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने नालंदा विद्यापीठ से फाइन आर्ट्स में अपनी शिक्षा पूरी की है। 

90 के दशक में चर्चित मराठी सीरियलों बंदिनी और समांतर में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर में 30 मराठी फिल्मों के अलावा कई चर्चित धारावाहिकों में काम किया। 

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच 164-124 सीटों के फॉर्मूले पर बंटवारा हुआ है। बीजेपी ने अब तक 125 और शिवसेना ने 124 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Deepali Sayyad joins Shiv Sena, says will contest from Mumbra-Kalwa constituency

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे