बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा: प्रकाश जावड़ेकर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 6, 2019 08:17 AM2019-10-06T08:17:01+5:302019-10-06T08:17:01+5:30

Prakash Javadekar: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा

Maharashtra assembly polls 2019: BJP Shiv Sena alliance will win 200 seats, says Prakash Javadekar | बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा: प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने की बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के 200 सीटें जीतने की भविष्यवाणी

Highlightsप्रकाश जावड़ेकर को उम्मीद 200 सीटें जीतेगी बीजेपी-शिवसेना गठबंधनबीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए किया है गठबंधन

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में कभी कोई 'बड़ा भाई' नहीं रहा। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि ये दोनों पार्टियां 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के आसन्न चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा चौबीसों घंटे और सातों दिन (24/7) काम करने वाली पार्टी है। 

उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव खत्म होते ही, पार्टी ने अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''कांग्रेस दो महीने तक अपने अध्यक्ष का विकल्प तलाश नहीं कर पाई। इन दो महीनों में हमारे पास एक नया कार्यकारी अध्यक्ष था। हमने विशाल सदस्यता अभियान शुरू किया और आठ करोड़ सदस्य जोड़ इसे (भाजपा को) 19 करोड़ सदस्य वाली पार्टी बनाया।''

भाजपा-शिवसेना गठबंधन जीतेगा 200 सीटें

उन्होंने कहा, '' हम जमीन पर काम कर रहे हैं और हमारा जोर बूथ पर है। हम 24/7 लोगों के बीच रहे जिसके लिए लोगों ने हमें पुरस्कृत किया।'' इस सवाल पर कि विपक्ष दावा कर रहा है कि स्थानीय मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने का मुद्दा उठा रही है, जावड़ेकर ने कहा कि लोगों के मन में यह बात है इसलिए वे इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में मीडिया ने 'बड़ा भाई' शब्द गढ़ा है और स्पष्ट किया कि गठबंधन में किसी ने भी इसकी घोषणा नहीं की। जावड़ेकर ने यह भी विश्वास जताया कि दोनों पार्टियां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आराम से बहुमत हासिल कर लेंगी। उन्होंने कहा, ''हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं और गठबंधन 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा, हमें इसका पूरा विश्वास है।''

विधानसभा की 288 सीटों में से शिवसेना 124 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, आरपीआई और आरएसपी जैसे राजग के छोटे घटक दल 14 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि शेष 150 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। शिवसेना को विधान परिषद में भाजपा के कोटे से दो सीटें मिलने की भी उम्मीद है। शिवसेना और भाजपा ने 2014 का चुनाव अलग अलग लड़ा था। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होगा। मतगणना 24 अक्तूबर को होगी।

Web Title: Maharashtra assembly polls 2019: BJP Shiv Sena alliance will win 200 seats, says Prakash Javadekar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे