लाइव न्यूज़ :

औरंगजेब की तस्वीर को लेकर हुए बवाल के बाद कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं फिर हुई बहाल, जानें अब कैसे है हालात?

By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2023 14:28 IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो समुदायों के बीच हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जिसे आज से फिर से शुरू कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकोल्हापुर में शुक्रवार से इंटरनेट सेवा बहाल कोल्हापुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैंऔरंगजेब की तस्वीर को लेकर बुधवार को कोल्हापुर में हिंसा हो गई थी

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार को इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया गया है। औरंगजेब और टीपू सुल्तान के संदर्भ में कथित आपत्तिजनक सोशल मीडिया स्थिति को लेकर तनाव बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार आधी रात तक जिले में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

शहर में इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इलाके में दो समुदायों के बीच फैले तनाव के कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे। 

ऐसे में पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी लेकिन अब स्थिति सामान होने के बाद फिर से इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी गई है। इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, पुलिस पूरे इलाके की निगरानी कर रही है कि किसी भी तरह के तनाव से बचा जा सके। 

गौरतलब है कि कोल्हापुर में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार बेहद सख्त है। मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि कोल्हापुर हिंसा के बाद औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे और 8 अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 37, 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, "महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच कल हुई झड़प को लेकर दंगे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गैरकानूनी विधानसभा के आरोप में कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"

कोल्हापुर में सुरक्षा कड़ी 

इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है। कोल्हापुर एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि विवादित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो रही है।

हालांकि, किसी भी तरह की झड़प से बचने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोल्हापुर एसपी पंडित ने कहा कि कल दोपहर से कोल्हापुर शहर और जिले की स्थिति सामान्य हो गई है। 4 एसआरपीएफ कंपनी, 300 पुलिस कांस्टेबल और 60 अधिकारी तैनात हैं।

बता दें कि कोल्हापुर में बुधवार को दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया।

हिंसा की घटना सामने आने के बाद राज्य में सियासत भी खूब गरमा गई। उद्धव गुट के नेता लगातार शिंदे सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।  

टॅग्स :Kolhapurमहाराष्ट्रइंटरनेट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमालेगांव नगर पंचायत चुनावः अगर आप राकांपा के 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो ठीक नहीं तो हम पैसा रोक देंगे?, अजित पवार की टिप्पणी पर हंगामा

भारतइंटरनेट की दुनिया के जोखिमों से भी सचेत रहें

क्राइम अलर्टकंटेनर ट्रक ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, 3 वाहन में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले, वीडियो

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

भारतMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाएं आज ही कर लें ये काम पूरा, वरना लाडकी बहिन योजना का नहीं मिलेगा लाभ; जानें

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट