Coronavirus: मुंबई-पुणे में लॉकडाउन बढ़ना लगभग निश्चित, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 8, 2020 06:58 IST2020-04-08T06:58:48+5:302020-04-08T06:58:48+5:30

Coronavirus: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे मुंबई और पुणे की मौजूदा स्थिति देखते हुए कहां इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने पर सभी की एकराय बनती जा रही है.

Coronavirus Lockdown to increase in Mumbai Pune almost certain | Coronavirus: मुंबई-पुणे में लॉकडाउन बढ़ना लगभग निश्चित, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत

मुंबई, पुणे का लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअभी कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा दूसरा चारा नहीं है: राजेश टोपे12 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही निर्णय, मुंबई और पुणे में हर दिन नए मरीज मिल रहे

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने साफ-साफ कहा कि मुंबई-पुणे समेत राज्य के कई इलाकों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं इसलिए कोरोना से ज्यादा प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार आपस में चर्चा के बाद ही निर्णय कर सकती है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से इस बारे में चर्चा होती रहती है. मुंबई और पुणे की मौजूदा स्थिति देखते हुए यहां लॉकडाउन बढ़ाने पर सभी की एकराय बनती जा रही है. हालांकि इस बारे में इसी समय फैसला नहीं होगा. 12 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही निर्णय करना होगा. केंद्र सरकार से भी चर्चा करनी होगी.

इस समय कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा दूसरा चारा नहीं है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और आईसीएमआर के उच्च अधिकारियों से हर दिन बातचीत होती रहती है. इस दौरान राज्य को ज्यादा से ज्यादा कोरोना प्रोटेक्शन सूट और मास्क आदि चीजें मिलने बाबत फॉलोअप किया जा रहा है.

टोेपे ने बताया कि राज्य में 2000 से अधिक दल कोरोना को लेकर सर्वेक्षण कर रहे हैं. 'आयुष' के 1.25 लाख डॉक्टरों को कोरोना के बारे में प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. देश के सभी राज्यों में सर्वाधिक मरीज महाराष्ट्र में ही हैं. इसमें भी मुंबई और पुणे में हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में इन दो शहर और परिसर में लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.

Web Title: Coronavirus Lockdown to increase in Mumbai Pune almost certain

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे