भास्कर जाधव सत्ता के लालच में शिवसेना में शामिल हुए, सत्ता के बिना नहीं रह सकतेः राकांपा

By भाषा | Published: September 13, 2019 05:57 PM2019-09-13T17:57:27+5:302019-09-13T17:57:27+5:30

जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, “जाधव बिना सत्ता के नहीं रह सकते। वह जब शिवसेना में थे तो उन्हें राकांपा उम्मीदवार के हाथों हार मिली थी।

Bhaskar Jadhav cannot live without power: NCP | भास्कर जाधव सत्ता के लालच में शिवसेना में शामिल हुए, सत्ता के बिना नहीं रह सकतेः राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने विधानसभा से शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले गुहागर के अपने विधायक भास्कर जाधव को आड़े हाथ लिया।

Highlightsफिर वह राकांपा में शामिल हुए (2000 में)। उसके बाद उन्हें विधान पार्षद बनाया गया।मलिक ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जाधव को हरा कर राकांपा हिसाब बराबर कर लेगी। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने विधानसभा से शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले गुहागर के अपने विधायक भास्कर जाधव को आड़े हाथ लिया। पार्टी ने कहा कि जाधव, “सत्ता के बिना नहीं रह सकते।”

जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, “जाधव बिना सत्ता के नहीं रह सकते। वह जब शिवसेना में थे तो उन्हें राकांपा उम्मीदवार के हाथों हार मिली थी।

फिर वह राकांपा में शामिल हुए (2000 में)। उसके बाद उन्हें विधान पार्षद बनाया गया। फिर विधायक बनने पर उन्हें मंत्री बनाया गया। लेकिन अब वह सत्ता के लालच में शिवसेना में शामिल हुए हैं।” मलिक ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जाधव को हरा कर राकांपा हिसाब बराबर कर लेगी। 

राकांपा सांसद उदयन राजे 14 सितंबर को मोदी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लोकसभा सांसद उदयन राजे भोंसले ने भाजपा में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खत्म करते हुये शुक्रवार को घोषणा की है कि वह शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सत्ताधारी पार्टी में शामिल होंगे।

वीर सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और महाराष्ट्र के चार राकांपा सांसदों में से एक भोंसले ने ट्विटर पर यह घोषणा की। सोशल मीडिया साइट पर एक ग्राफिक साझा करते हुए, भोंसले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा से सांसद भोंसले ने एक दिन पहले गुरुवार को पुणे में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। भोसले ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली। मेरे लिए उसी प्यार और आशीर्वाद को हमेशा बनाए रखियेगा।’’ 

Web Title: Bhaskar Jadhav cannot live without power: NCP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे