विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार के साथ प्रदेश के कलेक्टर और एसपी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रहे तबादलों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए लिखा है कि आपका जलवा तो है, यही तो वक्त है बदलाव का, कुछ बदला हो या ना बदला हो, लेकिन अधिकारियों को तो आपने कपड़ों से भी जल्दी बदला है. वहीं कलेक्टर और एसपी को परम जुगाड़ू और चापसूस की संज्ञा तक दे डाली है.
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के बदलने का क्रम रोजाना जारी है. जिन जिलों के कलेक्टर और एसपी पिछले एक साल में नहीं बदले गए हैं, उन्हें चापलूसी का चैंपियन माना जाना चाहिए. वह परम जुगाड़ू हैं. ये जुगाड़ देने की ट्रेनिंग देने का विद्यालय भी खोल सकते हैं जो खूब चलेगा.
एक अन्य ट्वीट करते हुए भार्गव ने लिखा है कि लगता है ऊपर का भुगतान लगातार चालू है, समय बदलने पर ऐसे आज्ञाकारी निष्ठावान अधिकारियों को सरकार द्वारा उनकी निष्ठा के लिए सम्मानित किया जाएगा, एक साल में अधिकारियों की अजीब नस्ल पैदा हो गई है, यदि ऊपर से उन्हें घुटना टेकने के लिए कहा जाता है तो वो शाष्टांग रेंगने लगते हैं. भार्गव ने मुख्यमंत्री पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा है कि वास्तव में कमलनाथ आप का जलवा तो है, यही तो वक्त है बदलाव का, कुछ बदला हो या ना बदला हो, लेकिन अधिकारियों को तो आपने कपड़ों से भी जल्दी बदला है.