Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया, कमलनाथ ने कहा-धान 2500 रुपए और गेहूं 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे, देखें बड़ी बातें, वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 17, 2023 13:32 IST2023-10-17T12:44:28+5:302023-10-17T13:32:35+5:30

Madhya Pradesh Election 2023: पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

Madhya Pradesh Election 2023 Congress releases manifesto Kamal Nath says government will buy paddy at Rs 2500 per quintal buy wheat at Rs 2600 per quintal see video | Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया, कमलनाथ ने कहा-धान 2500 रुपए और गेहूं 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे, देखें बड़ी बातें, वीडियो

photo-ani

Highlightsकांग्रेस सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी।गेहूं 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे।चार हजार लोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन दिया था।

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया। पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। कांग्रेस सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी, हम गेहूं 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में 59 वादों को सूचीबद्ध किया है। इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं। कमल नाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, "हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा।"

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी। नाथ ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की। उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं।

मध्य प्रदेश में कुल 230 सीट के लिए 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने एक दिन पहले मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ सहित 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।

इसमें 69 मौजूदा विधायक शामिल हैं जबकि 39 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से, 22 अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से और 30 अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से शामिल हैं। सूची में 47 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, छह अल्पसंख्यक तथा 19 महिलाएं भी हैं।

कमल नाथ ने कहा कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में से 65 लोग 50 साल से कम उम्र के हैं। छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने दावा किया कि राज्य चौपट (बर्बाद) हो गया है और भ्रष्टाचार में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ‘‘ राज्य के भविष्य का प्रश्न’’ है।

Web Title: Madhya Pradesh Election 2023 Congress releases manifesto Kamal Nath says government will buy paddy at Rs 2500 per quintal buy wheat at Rs 2600 per quintal see video

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे