Madhya Pradesh: लघु उद्योग में सीखने और रोजगार प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर, सीएम चौहान ने कहा- लघु उद्यमी, सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को जोड़ें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2023 19:02 IST2023-07-24T19:00:55+5:302023-07-24T19:02:46+5:30
लघु उद्योगों में युवाओं के लिए सीखने और रोजगार प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर विद्यमान हैं। योजना के अंतर्गत व्यवसायी अपनी इकाइयों में युवाओं को जोड़कर काम सिखाने के लिए आगे आएं।

file photo
Highlightsमुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान आदि पर चर्चा की।
भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवाओं के कौशल उन्नयन और उन्हें आत्म-निर्भर बनाने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।