लाइव न्यूज़ :

आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी के पिता के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: July 6, 2023 08:10 IST

अधिकारी बुधवार को बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। आरोपी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिस वीडियो को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था वह पुराना था, जिसे चुनाव नजदीक आने के कारण सामने लाया गया है।

Open in App

सीधी: मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को उसके पिता के घर का एक हिस्सा ढहा दिया। मंगलवार को पेशाब करने की घटना का वीडियो सामने आया था। 

विपक्षी कांग्रेस ने मांग की थी कि राज्य की भाजपा सरकार शुक्ला की संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करे। जिले के एक अधिकारी ने कहा, "उसके पिता रमाकांत शुक्ला का घर अनुमति के अनुसार नहीं बनाया गया था और इसलिए मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है।" 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रवेश शुक्ला की पृष्ठभूमि आपराधिक पाई गई है। मंगलवार को, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा था कि प्रवेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकतें), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी के परिवार ने क्या कहा?

एएनआई के अनुसार अधिकारी बुधवार को बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंचे थे। आरोपी के परिवार के सदस्यों ने कहा कि जिस वीडियो को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया था वह पुराना था, जिसे चुनाव नजदीक आने के कारण सामने लाया गया है।

आरोपी की बहन ने बताया, "यह एक पुराना वीडियो है जिसे राजनीतिक और चुनावी कारणों से प्रसारित किया जा रहा है।"

इससे पहले आरोपी के पिता ने कहा था, 'किसी भी तरह से मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता था। यह उसे फंसाने की साजिश है। वीडियो देखने के बाद हम भी काफी व्यथित हुए थे।'

वहीं, मंगलवार को वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

टॅग्स :वायरल वीडियोMadhya Pradeshशिवराज सिंह चौहानकांग्रेसNarottam Mishra
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव