प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (26 अगस्त) को दूसरा मैच यूपी योद्धा और पुणेरी पल्टन के बीच दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मुकाबले में यूपी ने 35-30 से जीत दर्ज की। पीकेएल इतिहास में यूपी ने पुणे को दूसरी बार हराया है, जबकि उसे खुद भी दो बार ही इस टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
मुकाबले के 8वें मिनट यूपी ने पुणे पर लीड बना ली थी। मैच के 12वें मिनट यूपी ने पुणे को ऑलआउट कर अपनी लीड को और दोगुनी कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने ये लीड 16-9 से बरकरार रखी।
मैच के 32वें मिनट पुणे को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और यहां से यूपी मैच लगभग अपने नाम चुका था। हालांकि 38वें मिनट यूपी को पहली बार ऑलआउट कर पुणे ने अंतर को सिर्फ 2 अंकों का कर दिया था, लेकिन यूपी ने वापसी करते हुए मैच 5 अंकों से अपने नाम कर लिया। प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो यूपी 11 में से 4 मैच जीतकर 27 अंकों के साथ 7वें, जबकि पुणे 10 मैचों में 6 हार के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
26 Aug, 19 09:45 PM
यूपी ने जीता मैच
यूपी ने ये मुकाबला 35-30 से अपने नाम कर लिया है।
26 Aug, 19 09:42 PM
यूपी ऑलआउट
मैच खत्म होने में सिर्फ 90 सेकेंड बाकी। यूपी को ऑलआउट कर पुणे ने अंतर को सिर्फ 2 प्वाइंट्स का कर दिया है। यूपी 30, पुणे 28
26 Aug, 19 09:24 PM
पुणे ऑलआउट
मुकाबले के 32वें मिनट 3 यूपी ने पुणे को एक बार फिर से ऑलआउट कर दिया है। यहां से यूपी के पास 28-17 की लीड है।
26 Aug, 19 09:21 PM
प्वाइंट्स टेबल में क्या है स्थिति
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो यूपी 10 में से 3 मैच जीतकर 22 अंकों के साथ 10वें, जबकि पुणे 9 मैचों में 5 हार के साथ 11वें पायदान पर मौजूद है। दोनों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
26 Aug, 19 09:18 PM
14 मिनट बाकी
मुकाबला खत्म होने में 14 मिनट का समय बाकी रह गया है। इस वक्त यूपी ने 5 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 20, पुणे 15
26 Aug, 19 09:14 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पुणे इस वक्त 6 अंकों से पिछड़ रहा है। यूपी 19, पुणे 13
26 Aug, 19 09:04 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक यूपी ने 16-9 से मजबूत लाड बना रखी है।
26 Aug, 19 08:55 PM
पुणे ऑलआउट
मैच के 12वें मिनट यूपी ने पुणे को ऑलआउट कर अपनी लीड को और भी ज्यादा मजबूत बना लिया है। पुणे 6, यूपी 12
26 Aug, 19 08:51 PM
मैच में बराबरी
मैच के 8वें मिनट यूपी ने मैच में 2 अंकों की लीड बना ली है। नितिन तोमर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पुणे 4, यूपी 6
26 Aug, 19 08:44 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच का पहला अंक यूपी योद्धा ने अपने नाम कर लिया है। पुणे को इस मैच में यूपी से खासा सतर्क रहना होगा। पुणे 0, यूपी 1
26 Aug, 19 08:30 PM
इन पर होंगी निगाहें
यूपी की टीम में मोनू गोयत और सुमित, जबकि पुणेरी पल्टन की टीम में पंकज मोहिते और सुरजीत सिंह के खेल पर फैंस की निगाहें रहेंगी। ये अपनी-अपनी टीमों के सर्वश्रेष्ठ रेडर और डिफेंडर साबित हुए हैं।
26 Aug, 19 08:20 PM
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
26 Aug, 19 08:10 PM
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।