प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 97वां मैच गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 48-36 से हरा दिया।
बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार हराया है। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की इस सीजन में लगातार 7 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है।
बंगाल वॉरियर्स की 17 मैचों में यह 10वीं जीत है और टीम ने 63 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है। वहीं हरियाणा की 16 मैचों में 5वीं हार है और टीम 54 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
19 Sep, 19 08:31 PM
बंगाल ने हरियाणा को 48-36 से हराया
बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 48-36 से हराया। हरियाणा के खिलाफ बंगाल की यह पहली जीत है और इस सीजन में हरियाणा की लगातार 7 जीत के बाद हार मिली है।
19 Sep, 19 08:04 PM
हरियाणा ने बंगाल को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को पहली बार ऑल आउट किया। स्कोर- बंगाल : 36, हरियाणा : 24
19 Sep, 19 08:03 PM
हरियाणा के विनय ने किया सुपर रेड
दूसरे हाफ के चौथे मिनट में हरियाणा के विनय ने सुपर रेड करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। स्कोर- बंगाल : 35, हरियाणा : 20
19 Sep, 19 08:00 PM
बंगाल ने हरियाणा को ऑल आउट किया
दूसरे हाफ के पहले मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट किया। स्कोर- बंगाल : 34, हरियाणा : 16
19 Sep, 19 07:52 PM
पहले हाफ का खेल खत्म
बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और बंगाल ने 16 अंकों की बढ़त हासिल है। स्कोर- बंगाल : 30, हरियाणा : 14
19 Sep, 19 07:44 PM
बंगाल ने हरियाणा को ऑल आउट किया
बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 13वें मिनट में ऑल आउट किया। स्कोर- बंगाल : 22, हरियाणा : 7
19 Sep, 19 07:39 PM
बंगाल ने हरियाणा को ऑल आउट किया
मैच के 8वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर मजबूत बढ़त बनाई। स्कोर- बंगाल : 10, हरियाणा : 3
19 Sep, 19 07:37 PM
बंगाल ने हरियाणा पर बनाई बढ़त
सात मिनट के खेल के बाद बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा पर चार अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- बंगाल : 7, हरियाणा : 3
19 Sep, 19 07:35 PM
हरियाणा-बंगाल के बीच कांटे की टक्कर
पहले हाफ में चार मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। स्कोर- बंगाल : 4, हरियाणा : 2
19 Sep, 19 07:31 PM
बंगाल और हरियाणा के बीच मैच शुरू
बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच शुरू हो गया है।
19 Sep, 19 07:30 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम :
रेडर : आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर : रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर : टिन पोंचो।
19 Sep, 19 07:22 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के रेडर मनिंदर सिंह और हरियाणा के रेडर विकास कंडोला के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। मनिंदर ने 16 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं, जबकि विकास ने 12 मैचों में 116 अंक बनाए हैं। वहीं डिफेंस में बंगाल के बलदेव सिंह और हरियाणा के सुनील टीम को जीत दिला सकते हैं।
19 Sep, 19 07:21 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का ऐसा रहा है प्रदर्शन
बंगाल वॉरियर्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने अब तक 16 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 58 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम को चार मैचों में हार मिली है और तीन मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं हरियाणा के लिए भी यह सीजन काफी अच्छा रहा है और टीम ने 15 में 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हरियाणा की टीम 54 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।
19 Sep, 19 07:20 PM
बंगाल और हरियाणा की मजबूत टीमों के बीच मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 97वां मैच बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच यह मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।