प्रो-कबड्डी लीग 2018: पिछले 5 सीजन में किस-किस टीम ने जीता है केपीएल का खिताब, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: October 6, 2018 18:42 IST2018-10-06T18:42:20+5:302018-10-06T18:42:20+5:30

प्रो-कबड्डी में पहले दिन दो मैच खेले जाने है। तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच मैच के अलावा दूसरा मुकाबला पुनेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच होगा।

pro kabaddi league 2018 list of winners of all kpl seasons | प्रो-कबड्डी लीग 2018: पिछले 5 सीजन में किस-किस टीम ने जीता है केपीएल का खिताब, जानिए

प्रो-कबड्डी लीग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर: प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का आगाज 7 अक्टूबर से हो रहा है। कबड्डी के इस सबसे सफल लीग में सभी की नजरें 12 टीमों पर होंगी जिन्हें दो अलग-अलग जोन में बांटा गया है। प्रो-कबड्डी की शुरुआत तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच मैच से हो रही है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन में अपना आगाज करना चाहेंगी। 

प्रो-कबड्डी में पहले दिन दो मैच खेले जाने है। तमिल थलाइवाज और पटना पाइरेट्स के बीच मैच के अलावा दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर को पुनेरी पल्टन और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। लीग का फाइनल 4 जनवरी को खेला जाएगा। बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं इस लीग के पिछले पांच सीजन के विजेताओं के बारे में...

प्रो-कबड्डी लीग (सीजन-1): पीकेएल का पहला सीजन 26 जुलाई से 31 अगस्त, 2014 के बीच खेला गया था। फाइनल में तब जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराकर खिताब जीता था। इस लीग में राकेश कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और उन्हें पटना पाइरेट्स ने 12.80 लाख रुपये में खरीदा था। 

पीकेएल सीजन-2: प्रो-कबड्डी लीग का सीजन दो 18 जुलाई 2015 से 23 अगस्त 2015 के बीच खेला गया था। इस लीग में 60 मैच खेले गये थे। यू मुंबा ने तब फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पीकेएल, सीजन-3: इस सीजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया और यू मुंबा की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि, फाइनल में मुंबा को हार का सामना करना पड़ा। पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पुनेरी पल्टन की टीम तीसरे स्थान पर रही।

पीकेएल, सीजन-4: प्रो-कबड्डी लीग का सीजन-4 साल 2016 में 25 जून से 31 जुलाई के बीच खेला गया। इस सीजन का खिताब एक बार फिर पटना पाइरेट्स ने जीता। पटना ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया।

प्रो-कबड्डी लीग, सीजन-5: यह लीग बड़े स्तर पर खेला गया और इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। पटना पाइरेट्स ने लगातार तीसरी बार खिताब जीतते हुए फाइनल में गुजरात फॉर्चून जाएंट्स को 55-38 से हराया।

Web Title: pro kabaddi league 2018 list of winners of all kpl seasons

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे