PKL 2019, U Mumba vs Patna Pirates: पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेआफ में यू मुंबा

By भाषा | Updated: October 2, 2019 21:48 IST2019-10-02T21:48:53+5:302019-10-02T21:48:53+5:30

PKL 2019, U Mumba vs Patna Pirates: ज्यादातर मुकाबलों में आसानी से सुपर टेन करने वाले ‘डुबकी किंग’ नरवाल इस मुकाबले मे टीम को आठ अंक ही दिला सके।

PKL 2019: U Mumba Beat Patna Pirates (30-26 ) | PKL 2019, U Mumba vs Patna Pirates: पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेआफ में यू मुंबा

PKL 2019, U Mumba vs Patna Pirates: पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेआफ में यू मुंबा

यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में बुधवार को यहां पटना पाइरेट्स को 30-26 हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। यू मुंबा के कप्तान सुल्तान फजल अत्राचली ने फिर डिफेंस में दमदार खेल दिखाकर कप्तान ने पटना के प्रदीप नरवाल के मजबूत प्रदर्शन को बेअसर कर दिया। अत्राचली ने मैच के पहले ही मिनट में नरवाल के पकड़ लिया।

ज्यादातर मुकाबलों में आसानी से सुपर टेन करने वाले ‘डुबकी किंग’ नरवाल इस मुकाबले मे टीम को आठ अंक ही दिला सके। मध्यांतर तक यू मुंबा की टीम 17-13 से आगे थी। पटना ने दूसरे हाफ में मजबूत वापसी की और मैच के 33वें मिनट में टीम यू मुंबा से सिर्फ दो अंक (26-24) पीछे थी।

यू मुंबा ने इसके बाद कोई जोखिम नहीं लिया और मैच अपने नाम कर लिया। यू मुंबा के 20 मैच में 64 अंक है और टीम तालिका में चौथे स्थान पर है। पटना पाइरेट्स के इतने मैच में ही 41 अंक है और तीन बार की यह चैम्पियन टीम खिताबी दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

Web Title: PKL 2019: U Mumba Beat Patna Pirates (30-26 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे