PKL 2019, Telugu Titans vs Puneri Paltan: तेलुगू टाइटंस से टकराएगी पुणे की पल्टन, जानिए कौन पड़ सकता है भारी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 3, 2019 06:07 IST2019-10-03T06:07:49+5:302019-10-03T06:07:49+5:30
PKL 2019, Telugu Titans vs Puneri Paltan: तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

PKL 2019, Telugu Titans vs Puneri Paltan: तेलुगू टाइटंस से टकराएगी पुणे की पल्टन, जानिए कौन पड़ सकता है भारी
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 3 अक्टूबर को इकलौता मुकाबला तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दिल्ली, बंगाल और हरियाणा की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। मुंबई क्वालीफाई करने के बेहद करीब है। ऐसे में निचले स्थान की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणे 20 में से 6 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है। वहीं थलाइवाज ने 20 में से 14 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 31 अंकों के साथ 12वें पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई 174, जबकि पुणे के पंकज मोहिते 110 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज 61 और पुणे की तरफ से सुरजीत सिंह 51 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच:तेलुगू टाइटंस और पुणेरी पल्टन के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
पुणेरी पल्टन:
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।