प्रो कबड्डी लीग-2019 में 14 सितंबर को हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 43-25 से मात दी। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया।
मैच का पहला अंक तीसरे मिनट आया। थलाइवाज के राहुल चौधरी ने डू ऑर डाई रेड में इस प्वाइंट को निकाला। हालांकि 13वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने पहले हाफ 16-14 से अपने पक्ष में रखा।
26वें मिनट मैच 21-21 की बराबरी पर आ चुका था, लेकिन हरियाणा ने तेजी से वापसी कर ली। 35वें मिनट थलाइवाज को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा ने मैच अपने पक्ष में कर लिया।
थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने 10 रेड, जबकि मोहित छिल्लर ने 4 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विकास कंडोला ने 13 रेड, जबकि विकास काले ने 4 टैकल अंक टीम के लिए जुटाए।