प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 123वां मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें पटना ने 39-33 से जीत दर्ज की।
मुकाबले की पहली ही रेड में गुजरात ने अपना खाता खोल लिया, जबकि प्रदीप पहली ही रेड में दबोच लिए गए। हालांकि 20 सेकेंड के अंदर ही प्रदीप वापस मैट पर आ गए। चौथे मिनट तक गुजरात ने लीड बना ली थी, लेकिन अगले ही मिनट पटना बराबरी पर आ गई। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात के पास 5 अंकों की लीड थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने लीड बरकरार रखी, लेकिन 31वें मिनट पटना ने गुजरात को ऑलआउट कर मैच में शानदार वापसी कर ली। 37वें मिनट तक पटना ने 2 अंकों की लीड हासिल कर ली थी। मैच के आखिरी मिनट पटना ने गुजरात को एक बार फिर ऑलआउट कर 6 अंक से जीत हासिल कर ली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स: रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
05 Oct, 19 09:39 PM
पटना ने जीता मैच
पटना ने इस मुकाबले को 39-33 से अपने नाम कर लिया है।
05 Oct, 19 09:32 PM
3 मिनट शेष
मुकाबले के 37वें मिनट तक पटना ने पासा पलटते हुए 2 अंकों की लीड बना ली है। पटना इस वक्त 32-30 से आगे है।
05 Oct, 19 09:22 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के दो-दो मैच बचे हैं और वे जीत के साथ सीजन को खत्म करना चाहेंगी। गुजरात की टीम ने 20 मैचों में 6 जीत के साथ 45 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है। वहीं पटना की टीम को 20 मैचों में 6 जीत मिली है और टीम 41 अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है।
05 Oct, 19 09:21 PM
पटना की शानदार वापसी
33वें मिनट तक पटना ने शानदार वापसी करते हुए गुजरात को सिर्फ 1 अंक की लीड पर ला दिया है। पटना 27, गुजरात 28
05 Oct, 19 09:13 PM
14 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 14 मिनट बाकी रह गए हैं। गुजरात ने फिलहाल 25-16 से लीड बना रखी है।
05 Oct, 19 08:59 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच के पहले हाफ तक गुजरात के पास 5 अंकों की लीड है। पटना की ओर से अब तक प्रदीप नरवाल बेहतरीन काम कर रहे हैं। गुजरात 19, पटना 14
05 Oct, 19 08:56 PM
गुजरात के पास 2 अंक की लीड
मैच के 17वें मिनट तक गुजरात की टीम के पास सिर्फ 2 अंक की ही लीड शेष है। गुजरता 15, पटना 13
05 Oct, 19 08:45 PM
बराबरी पर मैच
छठे मिनट तक पटना ने मैच में बराबरी कर ली है। दोनों टीमें इस वक्त 5-5 के स्कोर पर हैं।
05 Oct, 19 08:42 PM
गुजरात ने बनाई लीड
मैच के पांचवें मिनट तक गुजरात ने 5-2 से लीड बना रखी है। प्रदीप नरवाल पर पटना के फैंस की निगाहें हैं।
05 Oct, 19 08:39 PM
मैच शुरू
मुकाबले की पहली ही रेड में गुजरात ने अपना खाता खोल लिया, जबकि प्रदीप पहली ही रेड में दबोच लिए गए। हालांकि 20 सेकेंड के अंदर ही प्रदीप वापस मैट पर आ गए। गुजरात 2, पटना 1
05 Oct, 19 08:25 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस मैच में पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल पर नजर होगी, जिन्होंने अब तक 20 मैचों में 251 अंक हासिल किए हैं। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम को रोहित गुलिया से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने 20 मैचों में 127 अंक बनाए हैं।
05 Oct, 19 08:19 PM
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स:
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
05 Oct, 19 08:13 PM
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।