PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: बंगाल वॉरियर्स को टक्कर देगा तेलुगू टाइंटस, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 12, 2019 10:40 IST2019-08-12T10:40:16+5:302019-08-12T10:40:16+5:30
इस सीजन बंगाल ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही ये टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं टाइटंस 7 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर 12वें स्थान पर मौजूद है।

PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: बंगाल वॉरियर्स को टक्कर देगा तेलुगू टाइंटस, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 38वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की टीम तेलुगू टाइटंस को चुनौती देती दिखेगी। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में सोमवार (12 अगस्त) को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन कैसा रहा प्रदर्शन: इस सीजन बंगाल ने 5 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही ये टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं टाइटंस 7 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर 12वें स्थान पर मौजूद है।
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें: बंगाल की ओर से के. प्रपंजन, मनिंदर सिंह, सुकेश हेगड़े, जीवा कुमार और मोहम्मद इस्माइल से फैंस को उम्मीदें रहेंगी। वहीं टाइटंस की तरफ से सिद्धार्थ देसाईं, अमित कुमार, अबोजार मोहाजरमेघानी और विशाल भारद्वाज कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
कहां देख सकते हैं बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगू टाइटंस का मैच?
बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।