प्रो कबड्डी लीग-2019 में 6 अक्टूबर को पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें प्रदीप नरवाल के दम पटना ने 69-41 से जीत दर्ज की। पीकेएल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब प्रदीप नरवाल ने एक ही मैच में 30 से ज्यादा अंक जुटाए हैं। उन्होंने इस सीजन 302 रेड अंक बनाए।
मैच के दूसरे मिनट बंगाल ने खेल का पहला अंक अपने पक्ष में किया। वहीं कुछ देर बाद ही पटना ने भी अपना खाता खोल लिया। 7वें मिनट तक बंगाल ने मजबूत लीड अपने नाम कर ली थी।
12वें मिनट तक पटना ने तेजी से वापसी की, और लीड अपने नाम कर ली। 2 मिनट बाद ही बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से पटना की लीड मजबूत हो गई। मैच के 19वें मिनट प्रदीप नरवाल ने करियर का 59वां सुपर-10 पूरा कर लिया। इसी के साथ पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही बंगाल को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। हालांकि 37वें मिनट पटना को भी ऑलआउट झेलना पड़ा, लेकिन बंगाल के लिए तब तक काफी देर हो चुकी थी। 38वें मिनट प्रदीप नरवाल ने एक ही रेड में 6 डिफेंडर्स को आउट कर दिया। इसके कुछ क्षण बाद ही बंगाल को एक बार फिर ऑलआउट होना पड़ा। प्रदीप नरवाल ने इस मैच में कुल 34 रेड अंक निकाले।
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
06 Oct, 19 08:41 PM
पटना ने जीता मैच
प्रदीप नरवाल के 34 रेड अंक की बदौलत पटना ने इस मैच को 69-41 से अपने नाम कर लिया है।
06 Oct, 19 08:35 PM
बंगाल ऑलआउट, प्रदीप की एक और सुपर रेड
मैच के 39वें मिनट बंगाल ऑलआउट। इसकी अगली ही रेड में प्रदीप ने एक और सुपर रेड करते हुए 3 अंक लिए। पटना 58, बंगाल 38
06 Oct, 19 08:32 PM
प्रदीप नरवाल की दमदार रेड, 6 डिफेंडर आउट
प्रदीप नरवाल ने 38वें मिनट एक ही बार में बंगाल के 6 डिफेंडर्स को आउट कर दिया। पटना 52, बंगाल 37
06 Oct, 19 08:25 PM
पटना ऑलआउट
मैच के 37वें मिनट पटना को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से बंगाल ने कुछ हद तक वापसी की, लेकिन जीत उससे काफी दूर निकल चुकी है। पटना 45, बंगाल 35
06 Oct, 19 08:19 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल 20 में से 13 मैच जीतकर 78 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं पटना ने 21 में से 13 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 46 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है। बंगाल प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुका है, जबकि पटना के लिए अगले दौर का सफर खत्म हो चुका है। पटना 41, बंगाल 26
06 Oct, 19 08:14 PM
30 मिनट पूरे
मैच के 30 मिनट बाद तक प्रदीप नरवाल के दम पटना ने 41-26 से विशाल लीड बना रखी है। बंगाल ऑलआउट के कगार पर।
06 Oct, 19 08:08 PM
15 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 15 मिनट बाकी रह गए हैं। पटना ने इसवक्त 13 अंकों की विशाल लीड बना रखी है। बंगाल 22, पटना 35
06 Oct, 19 08:00 PM
बंगाल दूसरी बार ऑलआउट
सेकेंड हाफ के 20वें सेकेंड ही बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से पटना ने 30-17 से मजबूत लीड बना रखी है।
06 Oct, 19 07:53 PM
प्रदीप नरवाल का सुपर-10
मैच के 19वें मिनट प्रदीप नरवाल ने करियर का 59वां सुपर-10 पूरा कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी है।
06 Oct, 19 07:47 PM
बंगाल ऑलआउट
मैच के 14वें मिनट बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से पटना ने 10 अंकों की मजबूत लीड बना ली है। बंगाल 9, पटना 19
06 Oct, 19 07:45 PM
लीड में पटना
मैच के 12वें मिनट तक पटना ने लीड बना ली है। प्रदीप नरवाल रिवाइव हो चुके हैं। बंगाल को ये लीड जल्द खत्म करनी होगी। पटना 12, बंगाल 9
06 Oct, 19 07:39 PM
बंगाल ने बनाई लीड
मैच के सातवें मिनट तक बंगाल ने 3 अंकों की लीड बना ली है। राकेश नरवाल शानदार खेल दिखा रहे हैं। बंगाल 7, पटना 4
06 Oct, 19 07:36 PM
बराबरी पर मैच
मैच के चौथे मिनट तक बंगाल ने 1 अंक की लीड बना ली थी, लेकिन इसी मिनट पटना ने बोनस लेकर मैच 3-3 की बराबरी पर कर दिया।
06 Oct, 19 07:33 PM
मैच शुरू
बंगाल की पहली रेड खाली। वहीं पटना की ओर से प्रदीप नरवाल भी पहली रेड में प्वाइंट नही निकाल सके। मैच का पहला अंक दूसरे मिनट बंगाल के खाते में गया। ये प्रदीप नरवाल का इस सीजन आखिरी मैच है। बंगाल 1, पटना 0
06 Oct, 19 07:14 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
पटना के प्रदीप नरवाल 268, जबकि बंगाल के मनिंदर सिंह 205 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं बंगाल की ओर से बलदेव सिंह 59 और पटना की तरफ से नीरज कुमार 54 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
06 Oct, 19 06:51 PM
पटना पाइरेट्स:
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
06 Oct, 19 06:39 PM
बंगाल वॉरियर्स:
रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।