UPSSSC ने योगा ट्रेनर और इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल और करें आवेदन

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 16, 2018 01:25 PM2018-03-16T13:25:33+5:302018-03-16T13:25:33+5:30

इस नौकरी के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

UPSSSC recruitin on Yoga trainer and Regional Youth Welfare and State Development Team Officer's post, see here full details and apply | UPSSSC ने योगा ट्रेनर और इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल और करें आवेदन

UPSSSC ने योगा ट्रेनर और इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल और करें आवेदन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने योगा ट्रेनर और रीजनल यूथ वेलफेयर एंड स्टेट डेवलपमेंट टीम ऑफिसर के रिक्त पदों पर नौकरी निकाली है। UPSSSC नेर योगा ट्रेनर के लिए कुल 694 पदों पर भर्ती निकाली है, कमीशन ने इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2018 तय की गई है।

UPSSSC ने योगा ट्रेनर के लिए कुल 42 पदों पर नौकरी निकाली है जिसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और D.P.Ed/ B.P.Ed मांगी गई है। 21 साल से 40 साल तक के व्यक्ति इसके योगा ट्रेनर के लिए आवेदन कर सकते हैं। कमीशन ने इसके लिए 35400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह वेतन तय किया है।

वहीं रीजनल यूथ वेलफेयर एंड स्टेट डेवलपमेंट टीम ऑफिसर के लिए  652 पदों पर UPSSSC ने भर्ती निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और D.P.Ed/ B.P.Ed होना जरुरी है। इसके लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल उम्र तक की गई है। कमीशन ने इसके लिए 29,200 से 92,300 रुपए वेतन प्रतिमाह तय किया है।
 
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस खबर से जुड़ी और अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं।

Web Title: UPSSSC recruitin on Yoga trainer and Regional Youth Welfare and State Development Team Officer's post, see here full details and apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे