UKSSSC Junior Assistant Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सैकड़ों पदों पर भर्तियां निकाली है। जूनियर असिस्टेंट के 746 खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भर सककते हैं।
UKSSSC द्वारा निकाली गई वैकेंसी की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2020 है। यूकेएसएसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा शुल्क ऑनलाइन या डेबिट कार्ड से 28 अप्रैल 2020 तक जमा किये जा सकते हैं।
इन पदों के लिए सितंबर 2020 में परीक्षा होने की उम्मीद है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्तियां
डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक-431 पदकर संग्रहकर्ता-149 पदअमीन-13 पदसर्वे लेखपाल-56 पदरिकॉर्ड कीपर-1 पदपेशकार-1 पदटेलीफोन ऑपरेटर-15 पद
कुल पद-746
शैक्षणिक योग्यता
-माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड से इंटरमीडिएट की डिग्री- कंप्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग स्पीड कम से कम 4000 शब्द प्रति घंटा
परीक्षा के प्रश्न
-चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे-दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी-सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे-गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे
आयु
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01.07.2019 तक की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क अदा करना होगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 150 रुपये देने होंगे।