बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकली शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 18, 2018 15:41 IST2018-05-18T15:41:56+5:302018-05-18T15:41:56+5:30
इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकली शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां
जयपुर, 18 मईः अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने शिक्षकों के पदों पर नौकरियां निकाली हैं, जिसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या: आयोग ने 13162 पदों पर नौकरियां निकाली हैं।
ये भी पढ़ें-भारत के इन क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
पदों का विवरणः आरपीएससी सीनियर टीचर्स के 8162 पदों भर्ती करेगा।
स्कूल लेक्चररः आयोग ने 5000 स्कूल लेक्चरर भर्ती करेगा।
शैक्षणिक योग्यता: इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन के साथ-साथ बी.ईडी या फिर डी.ईडी की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन
आयु सीमा: उम्मीदार की उम्र कम से कम 18 और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रियाः अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस: आयोग ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 350 रुपये का शुल्क रखा है, जबकि बीसी और स्पेशल बीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और एससी/एसटी के लिए 150 रुपये का शुल्क रखा गया है।
ये भी पढ़ें-यहां निकली हैं कई पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
आवेदन शुरू करने की तारीखः 17 मई 2018।
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 31 मई 2018।
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें और जरूरी जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।