कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)-2019 की परीक्षा की तारीख तय हो गई है। यह एग्जाम 2 अगस्त से शुरू होगी जो 22 अगस्त तक चलेगी। हाल ही में एसएससी एमटीएस ने एडमिट कार्ड जारी किया है। यह एग्जाम तीन पालियों में कराया जाएगा। अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मालूम हो कि 22 जुलाई 2019 को एडमिट कार्ड जारी किया था। यह एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc-cr.org पर उपलब्ध है। बता दें कि यह भर्तियां 10000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे थे।
तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम
बता दें कि यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगी और 90 मिनट तक चलेगी। परीक्षाएं तीन शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट शिफ्ट 9 से 10.30 बजे तक, वहीं दूसरी शिफ्ट 12.30 से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4 से शाम 5.30 बजे तक चलेगा।
एग्जाम देने से पहले जान लें ये बड़ी बातें-
- अभ्यर्थी परीक्षा से सात दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। - इस साल 25 लाख से भी ज्यादा कैंडिडेट्स ने SSC MTS परीक्षा के लिए आवेदन किया था।