SBI में इस पद पर निकली हैं नौकरियां, सैलरी 50 हजार से अधिक
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 1, 2018 15:32 IST2018-11-01T15:32:21+5:302018-11-01T15:32:21+5:30
SBI (State Bank of India) job Recruitment for Cadre Officer 2018: अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और नौकरी संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

SBI में इस पद पर निकली हैं नौकरियां, सैलरी 50 हजार से अधिक
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है और 30 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और नौकरी संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पदों का नामः स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पद पर भर्तियां हो रही हैं।
पदों की संख्याः 47 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
पदों का विवरणः इन पदों में ट्रांसलेटर्स, सेक्टर क्रेडिट स्पेशलिस्ट, सेक्टर रिस्क स्पेशलिस्ट आदि पद शामिल हैं। साथ ही एक उम्मीदवार एक ही पद के लिए अप्लाई कर सकता है।
सैलरीः इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी को 31705-51490 या 50030 से 59170 रुपये सैलरी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यताः इन पदों के लिए उम्मीदवारों को मैनेजमेंट स्टडीज में एमए जरूरी है।
आयु सीमाः अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 25 साल और अधिक से उम्र 35 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीसः इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल-ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये भुगतान करने होंगे, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करनी पड़ेगी।
चयन प्रक्रियाः अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तारीखः 22 नवंबर 2018।
कैसे करें अप्लाईः इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।