नई दिल्ली, 18 सितंबर: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 65000 के बाद फिर से बंपर भर्तियां निकली है। आरआरबी ने यह भर्ती उत्तरी रेलवे ने ट्रेक मैन पदों पर निकाली है। इसके लिए भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तरी रेलवे ने कुल 2600 पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 2600 पदों के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अधिकतम सीमा 65 साल तक निर्धारित किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने की सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर रिटायर या सेवानिवृति हो चुके रेलवे के कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए बंपर भर्तियां निकला था। जिसके लिए अलग- अलग तारीखों को एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित पते पर मांगी गई डाक्यूमेंट भेजना होगा। उम्मीदवार पीपीओ की मूल प्रति, सेवा प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्त पर जारी पहचान पत्र और IFSC कोड सहित प्रमाण पत्रों को मण्डल कर्मचारी अधिकारी/मुरादाबाद को भेज आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक ही आवेदन कर सकते हैं।