रेलवे भर्ती बोर्ड 22 जनवरी को आयोजित होने जा रही एएलपी और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी (RRB ALP, Technician Stage 2 CBT) परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 जनवरी को जारी करने जा रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले 21 जनवरी को होने वाले RRB ग्रुप-सी एएलपी और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। करीब 12 लाख उम्मीदवार सेकेंड स्टेज एग्जाम में बैठेंगे। बता दें कि RRB ALP, Technician Stage 2 का आयोजन 21, 22 और 23 जनवरी के बीच होगा।
उम्मीदवारों को एग्जाम से ठीक 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इससे पूर्व एग्जाम सिटी, डेट और शिफ्ट डिटेल्स की घोषणा की जा चुकी थी। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स अपना एग्जामिनेशन सेंटर जान सकेंगे।
इस तरह करें RRB ALP, Technician Stage 2 CBT एडमिट कार्ड डाउनलोड:-
-सबसे पहले अपने जोन की RRB वेबसाइट पर जाएं...
-इसके बाद View 2nd Stage CBT Exam City, Date, Travel Pass for SC/ST Candidates and 1st State Score के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना User ID, जन्मतिथि डालें। कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
- एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें।