राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर पटवारी पदों पर भर्ती कराने जा रहा है। इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Homeपर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें RSMSSB ने 4,207 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन आवेदन के द्वारा पटवारी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2019 से शुरू किए जाएंगी और इसकी अंतिम तारिख 19 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की इस वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
पद का नाम- पटवारी
विभाग- राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर
आयु सीमा-इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है।
वेतममान- इन पद के लिए न्यूनतम वेतन 20800 रुपये निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुल्क-सामान्य वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग अति- पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है। एससी एसटी दिव्यांग और जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है या उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का कम्प्यूटर सांइस में डिप्लोमा हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को देवनागिरी लिपी में हिंदी लिखना और राजस्थान के कल्चर की समझ होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की इस आधिकारी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।