10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, इस दिन से शुरू आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2018 16:05 IST2018-03-07T16:05:51+5:302018-03-07T16:05:51+5:30
इस वैकेंसी में 5364 पद पुरुषों के लिए है और 5404 पद महिलाओं के लिए है

10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, इस दिन से शुरू आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
इलाहाबाद, 7 मार्च; लोक सेवा आयोग सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) श्रेणी के लिए आवेदन 15 मार्च 2018 से शुरू हो जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 10768 पदों पर वैकेंसी है। इसमें 5364 पद पुरुषों के लिए है और 5404 पद महिलाओं के लिए है। ये अभी तक की यूपी के एलटी ग्रेड शिक्षकों की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है।
ऐसे करें अप्लाई
आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर करना होगा। परीक्षा शुल्क के जमा कराने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2018 है। वेबसाइट पर आपको आवेदन की प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा से लेकर परीक्षा की योजना एवं पाठ्यक्रम हर जानकारी उपलब्ध है।
आयु सीमा
आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। जिसकी गणना 2 जुलाई 1978 से 1 जुलाई 1997 के बीच से की जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थी की उम्र सीमा 55 वर्ष रखा गया है।