NCL Technician Recruitment 2020: नॉर्दन कोल्फील्ड्स लिमिटेड में बंपर भर्तियां निकली है। एनसीएल ने 512 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं जो, उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं। वह जल्द ही आवेदन कर लें हालांकि अभी तक कोई आखिरी तारीख की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परिक्षा के आधार पर किया जाएगा।
असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी)(ट्रेनी)- 07, असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी)- 72, टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी)- 149, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी)- 174, टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी)- 19, टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी)- 08,टेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी)- 83 के लिए वेकैंसी निकली है।
NCL Technician Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी)(ट्रेनी) के लिए मैट्रिक, डिप्लोमा, या इससे संबधित और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन होना चाहिए। असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल)(ट्रेनी) के लिए मैट्रिक, डिप्लोमा या इससे संबंधिता और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 साल का हायर क्वालिफिकेशन होना चाहिए।
टेक्नीशियन फिटर (ट्रेनी) के लिए मैट्रिक या परीक्षा पास और फीटर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई होना चाहिए। टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (ट्रेनी) के लिए मैट्रिक परीक्षा पास और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई होना चाहिए।वहीं टेक्नीशियन टर्नर (ट्रेनी) के पास मैट्रिक या परीक्षा पास और टर्नर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई होना चाहिए।
टेक्नीशियर मशीनिस्ट (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और मशीनिस्ट ट्रेड में 2 वर्ष का आईटी, आईटेक्नीशियन वेल्डर (ट्रेनी): मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास और वेल्डर ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई होना चाहिए।
NCL Technician Recruitment 2020: आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 25 अगस्त के आधार पर की जाएगी।
NCL Technician Recruitment 2020: आवेदन फीस
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 500 रुपये लिए जाएंगे। वहीं एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/विभागी उम्मीदवार के लिए आवेदन नि:शुल्क है। फीस का पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करना होगा।