Assam Coal Mine: कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 10:26 AM2025-01-11T10:26:36+5:302025-01-11T10:27:55+5:30

Assam Coal Mine: मृतक की पहचान दीमा हसाओ के कलामाटी के एक गांव के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है।

Assam Coal Mine Body of another labourers trapped in coal mine recovered rescue operation underway | Assam Coal Mine: कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Assam Coal Mine: कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Assam Coal Mine: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था।

दोनों मजदूर उन नौ मजदूरों में शामिल थे जो सोमवार को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण फंस गए थे। अधिकारी ने बताया, "बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ और फंसे हुए मजदूरों की तलाश के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीमा हसाओ के कलामाटी के एक गांव के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है। नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है।"

अधिकारी ने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कोल इंडिया द्वारा लाई गई विशेष मशीनों से 340 फुट गहरी खदान से पानी निकालने का काम किया जा रहा है। 

Web Title: Assam Coal Mine Body of another labourers trapped in coal mine recovered rescue operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे