Assam: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू में एक की लाश बरामद; अन्य की तलाश जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 10:37 IST2025-01-08T10:35:23+5:302025-01-08T10:37:29+5:30
Assam: गोताखोरों को सुबह खदान के अंदर शव मिला और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

फाइल फोटो
Assam: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव सेना के गोताखोरों ने बुधवार को बचाव अभियान के तीसरे दिन बरामद कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आठ अन्य खनिकों के बचने की संभावना कम है, हालांकि नौसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
#WATCH | Commandant of 1st Battalion - NDRF, HPS Kandari says, "...Many attempts were made yesterday but we didn't succeed... A joint team dived today (in the mine) and we have recovered one body. Diving in other places is another thing but in these situations, we need experts as… https://t.co/dwlbPYzNazpic.twitter.com/lAforXF5Gx
— ANI (@ANI) January 8, 2025
उमरंगसो के ‘3 किलो’ इलाके में स्थित कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने के बाद मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों ने सुबह के समय खदान के अंदर शव को ढूंढ निकाला, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, "21 पैरा गोताखोरों ने खदान के तल से एक शव बरामद किया है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।" सरमा ने कहा कि बचाव अभियान जोरों से जारी है और सेना तथा एनडीआरएफ के गोताखोर पहले ही खदान के अंदर प्रवेश कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि नौसेना के जवान घटनास्थल पर हैं। शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि खदान "अवैध प्रतीत होती है" और पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।