Assam: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू में एक की लाश बरामद; अन्य की तलाश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 10:37 IST2025-01-08T10:35:23+5:302025-01-08T10:37:29+5:30

Assam: गोताखोरों को सुबह खदान के अंदर शव मिला और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

coal mine in Assam Body of one recovered nine miners trapped in coal mine | Assam: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, रेस्क्यू में एक की लाश बरामद; अन्य की तलाश जारी

फाइल फोटो

Assam: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव सेना के गोताखोरों ने बुधवार को बचाव अभियान के तीसरे दिन बरामद कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आठ अन्य खनिकों के बचने की संभावना कम है, हालांकि नौसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

उमरंगसो के ‘3 किलो’ इलाके में स्थित कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने के बाद मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि गोताखोरों ने सुबह के समय खदान के अंदर शव को ढूंढ निकाला, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, "21 पैरा गोताखोरों ने खदान के तल से एक शव बरामद किया है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।" सरमा ने कहा कि बचाव अभियान जोरों से जारी है और सेना तथा एनडीआरएफ के गोताखोर पहले ही खदान के अंदर प्रवेश कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि नौसेना के जवान घटनास्थल पर हैं। शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि खदान "अवैध प्रतीत होती है" और पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Web Title: coal mine in Assam Body of one recovered nine miners trapped in coal mine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे