12वीं व ग्रेजुएट पास के लिए यहां निकली MTS समेत कई पदों पर भर्तियां, जानिए कब है आवेदन की आखिरी तारीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2019 01:28 PM2019-08-03T13:28:53+5:302019-08-03T13:29:34+5:30

एनसीडीआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in है। आवदेकों को बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 है। नीचे देखें भर्ती संबंधित जानकारियां

ncdrc recruitment 2019: 12th pass candidates apply mts, udc, ldc post at ncdrc.nic.in | 12वीं व ग्रेजुएट पास के लिए यहां निकली MTS समेत कई पदों पर भर्तियां, जानिए कब है आवेदन की आखिरी तारीख

12वीं व ग्रेजुएट पास के लिए यहां निकली MTS समेत कई पदों पर भर्तियां, जानिए कब है आवेदन की आखिरी तारीख

अगर आप दिल्ली में और 12वीं या ग्रेजुएट पास हैं तो आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एनसीडीआरसी नई दिल्ली में मल्टी टास्किंग स्टाफ, अपर डिविजन क्लर्क समेत कई पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि कुल 37 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

एनसीडीआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट ncdrc.nic.in है। आवदेकों को बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 है। नीचे देखें भर्ती संबंधित जानकारियां ...

पद का नाम पदों की संख्यायोग्यता
अपर डिविजन क्लर्क11 (अनारक्षित-7)किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद12 (अनारक्षित-7)किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
मल्टी टास्किंग स्टाफ14 (अनारक्षित08)किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 

चयन प्रक्रिया-

इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन  न लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 

परीक्षा शुल्क -

- सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये चुकाने होंगे।  
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से एक्सिस बैंक के पेमेंट गेटवे सिस्टम से किया जा सकता है। 

जानिए कैसे करें आवेदन 

- इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एनसीआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट http://ncdrc.nic.in पर जाएं। यहां जॉब डाइरेक्ट रिक्रूटमेंट बॉक्स पर क्लिक करें।  इसके बाद  क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां अलग-अलग पदों पर आवेदन के करने के लिए ऑप्शन होंगे। इसके बाद क्लिक करने पर  Fresh Candidate (CLICK HERE) to Create Log In लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह भरें और फिर फाइनल सब्मिट करें।  बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2019 है। 

Web Title: ncdrc recruitment 2019: 12th pass candidates apply mts, udc, ldc post at ncdrc.nic.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे