यहां निकली बैंक क्लर्क के पदों पर नौकरी, कल है आवेदन की अंतिम तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2019 14:56 IST2019-07-30T14:56:33+5:302019-07-30T14:56:33+5:30
आवेदक के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

यहां निकली बैंक क्लर्क के पदों पर नौकरी, कल है आवेदन की अंतिम तारीख
नैनीताल बैंक ने क्लर्क के कई पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए 29 जून से ही आवेदन किए जा रहे हैं। बता दें कि आवेदन कि अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है। यानी कल तक इच्छुक आवेदक किसी भी हाल में आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदक के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को 45% अंक से पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन -
- अभ्यर्थी सबसे पहले आवेदन के लिए नैनीताल बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर Recruitment / Results के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Click here to apply for Clerk 2019-20 के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार Click here for New Registration पर क्लिक करें।
- यहां पूछी गई जानकारियां दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म को फिल कर, उसका पेमेंट कर दें।
बता दें कि इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 11765 से 31540 होगा।