सरकारी नौकरी 2020: मध्य प्रदेश में सलाहकार के पदों पर निकली भर्तियां, लाखों रुपये महीना मिलेगा, ऐसे करें आवेदन

By निखिल वर्मा | Published: March 20, 2020 10:05 AM2020-03-20T10:05:13+5:302020-03-20T10:47:15+5:30

MPSPPC Consultant Recruitment 2020 (मध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग): मध्य प्रदेश में राज्य नीति और योजना आयोग ने तीन तरह के सलाहकारों की बहाली निकाली है, इसमें एक लाख रुपये महीने से लेकर 2 लाख रुपये तक सैलरी का प्रावधान है.

mpsppc recruitment 2020 22 posts of consultant madhya pradesh policy and planning commission mponline.gov.in | सरकारी नौकरी 2020: मध्य प्रदेश में सलाहकार के पदों पर निकली भर्तियां, लाखों रुपये महीना मिलेगा, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग

Highlightsमध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग में निकली भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2020 है.केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

मध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग (MPSPPC) में मुख्य सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार और सलाहकार के पद पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार कुल 22 पदों पर बहाली निकाली है।

MPSPPC ने इन पदों पर मांगे आवेदन

पद का नाम                 पोस्ट                वेतनमान
मुख्य सलाहकार           01            24 लाख रुपये सालाना
वरिष्ठ सलाहकार           10            18 लाख रुपये सालाना
सलाहकार                   20             12 लाख रुपये सालाना

सलाहकार पद की योग्यताएं

जो लोग मध्य प्रदेश सरकार में सलाहकार बनना चाहते हैं, उन्हें इंजीनियरिंग/लोक प्रशासन/अर्थशास्त्र/फाइनैंस/डेटा एनालाइसिस/सोशल वर्क में कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है। इन विषयों में मास्टर डिग्री लेने वाले या पीएचडी करने वाले लोगों को वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र का अनुभव होना भी जरूरी है।  इसके अलावा जिनके पास पहले से ही सरकार के सलाहकार समितियों के साथ काम करने का अनुभव हो, उन्हें भी फायदा मिलेगा।

एमपीएसपीपीसी की नोटिस में कहा गया है कि केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग के पास आवेदन रद्द करने या चयन करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। अगर आपका आवेदन रद्द होता है तो आयोग को उसका कारण बताने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।

एमपीएसपीपीसी ने जो फॉर्म भरने के लिए दिया है, उसमें आपको अपनी निजी जानकारी, शैक्षणिक जानकारी, पूर्व में किए गए कार्य की जानकारी देनी होगी। फॉर्म में पूछे गए सवालों का जवाब 100 अंकों के बराबर होगा। सलाहकार पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये सालाना मिलने के अलावा हर साल 7 फीसदी तक इंक्रीमेंट भी मिलेगा। सलाहकार के पदों के लिए आवेदन 17 मार्च 2020 से शुरू हो गए हैं और 02 अप्रैल 2020 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

MPSPPC Consultant Recruitment 2020 का विज्ञापन पढ़ें

MPSPPC Application Details आवेदन की पूरी जानकारी

English summary :
Recruitment has been done for the post of Chief Advisor, Senior Advisor and Advisor in Madhya Pradesh State Policy and Planning Commission (MPSPPC). Interested and eligible candidates can apply by visiting the official website of Madhya Pradesh government mponline.gov.in.


Web Title: mpsppc recruitment 2020 22 posts of consultant madhya pradesh policy and planning commission mponline.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे