भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 1753 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एडीओ के ये सभी पद महाराष्ट्र के वेस्टर्न जोनल ऑफिस के अंतर्गत अलग-अलग डिविजनल ऑफिस के लिए हैं। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट में अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उम्मीद है कि अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर कल यानि 20 मई को आ सकती है।
नोटिस के अनुसार, एलडीसी एडीओ आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2019 से 09 जून 2019 तक ऑनलाइन होगी। चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक) और ऑनलाइन परीक्षा (मुख्य) के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार LIC ADO परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 जून 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) - 1753 पद
किस जगह पर कितने पद?
अहमदाबाद (168 पद)अमरावती (77 पद)औरंगाबाद (74 पद)भावनगर (58 पद)गांधीनगर (71 पद)गोवा (58 पद)कोल्हापुर (54 पद)मुंबई (452 पद)नडियाद (47 पद)नागपुर (105 पद)नांदेड़ (31 पद)नासिक (107 पद)पुणे (126 पद)राजकोट (90 पद)सतारा (29 पद)सूरत (81 पद)ठाणे (62 पद)वडोदरा (63 पद)
शैक्षिक योग्यता:शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ओपन श्रेणी - भारत में एक विश्वविद्यालय के स्नातक की डिग्री एक उद्देश्य के तहत या भारतीय बीमा संस्थान, मुंबई के फेलोशिप या उद्देश्य के लिए स्थापित है।
अनुभव:अन्य - जीवन बीमा उद्योग में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा: 21 से 30 साल
एलआईसी एडीओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया:चयन दो चरण की परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों + साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को मिलाकर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में शामिल लोगों का एडीओ के पदों के लिए चयन होगा।
LIC ADO जॉब्स 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:योग्य उम्मीदवार केवल 20 मई 2019 से 09 जून 2019 तक एलआईसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति : 50 रुपए + ट्रांजेक्शन फीसअन्य लोगों के लिए आवेदन शुल्क : 600 रुपए + ट्रांजेक्शन फीस