भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 86 तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन और तकनीकी सहायक के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसरो से जुड़कर यदि आप काम करने के इच्छुक हैं तो नीचे दी गई डिटेल जानकारी को ध्यान से पढ़ें और इन पदों पर जरूरी न्यूनतम योग्यता को जांच लें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है।
विज्ञापन संख्या- HSFC/01/RMT/2019
महत्वपूर्ण तिथि-आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है।
वैकेंसी डिटेल-फिटर- 20 पोस्टइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 15 पोस्टप्लंबर- 2 पोस्टवेल्डर- 1 पोस्टमैकेनिस्ट- 1 पोस्ट
ड्राफ्टमैन बी के लिए कुल 12 पोस्ट हैं। जिनमें 10 पोस्ट पर ड्राफ्टमैन मैकेनिकल की भर्ती की जानी है और ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के लिए 2 पोस्ट पर भर्ती की जानी है।
टेक्निकल असिस्टेंट के लिए कुल 35 पोस्ट पर भर्ती की जानी है।मैकेनिकल- 20 पोस्टइलेक्ट्रॉनिक्स- 12 पोस्टसिविल- 3 पोस्ट
शैक्षिक योग्यता-टेक्निशियन B और ड्राफ्टमैन B के लिए SSCL/SSC/ मैट्रीकुलेशन पास के साथ आईटीआई/एनटीसी/एनएसी की डिग्री/डिप्लोमा NCVT से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
टेक्निक्ल असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से रिलेवेंट ट्रेड से जुड़ा फर्स्ट क्लास का डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्र सीमा-टेक्नीशियन बी, ड्राफ्टमैन और टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 साल होना चाहिए। सरकार के नियमों के मुताबिक कैटेगरी के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी।
वेतनमान-टेक्नीशियन बी, ड्राफ्टमैन को 21,700 रुपये लेवल-3 के साथ डीए दिया जाएगा।टेक्निक्ल असिस्टेंट के लिए 44,900 रुपये लेवल-7 के साथ डीए दिया जाएगा।