नई दिल्ली, 30 जून: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर आया है। ये अवसर केववल किसी एक संस्थान के लिए नहीं है बल्कि ये रेलवे, पुलिस, बैंक, विश्वविद्यालय और सरकारी क्षेत्र के अन्य संस्थानों में नौकरी दिलाएगा। अलग अलग राज्यों में और केंद्रीय संस्थानों में करीब 60 हजार लोगों की भर्ती की जाएगी।
कब से कब तक प्रक्रिया
नौकरी की प्रक्रिया जून की आखिरी तारीख से लेकर जुलाई के पूरे महीने में आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हर संस्थान की तिथि अलग है। इसके लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है, वह है- 10वीं, 12वीं, मैट्रिक या इंटर पास। जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करें।
इन पदों की भर्ती
जिन पदों के लिए भर्ती निकली है उनमें कॉन्सटेबल, फायरमैन, ड्राइवर, स्टेनो, डाटा इंट्री ऑपरेटर, लाइन अटेंडेंट, फायर ऑपरेटर, फॉरेस्ट गार्ड, शेफ-हायजिनिस्ट्स, लैब असिस्टेंट, ग्राम राजस्व अधिकारी, फैक्ट्री असिस्टेंट, एयरमैन, पोस्टमैन, माली, सिक्योरिटी गार्ड, जूनियर असिस्टेंट, ट्रैकमैन, प्वाइंट्समैन, खलासी, मेडिकल पोस्ट, विलेज रिसोर्स पर्सन, स्टाफ कार ड्राइवर, ओटी असिस्टेंट, मेडिकल सोशल वर्कर, असिस्टेंट वार्डन, क्लर्क, पिअन, सफाईकर्मी और मल्टीटास्किंग स्टाफ का पद आदि शामिल है, तो जो भी इसरे इच्छुक हो आवेदन कर सकते हैं।
यहा हैं नौकरी के अवसर
रेलवे- RPF – 8619 पद30 जून यानी कल तक करें आवेदनबिहार पुलिस- 10965 पद30 जून यानी कल तक करें आवेदनतेलंगाना पुलिस – 16890 पद30 जून यानी कल तक करें आवेदनहरियाणा SSC – 6647 पद2 जुलाई तक करें आवेदनएमपीपीईबी – 2714 पद6 जुलाई तक करें आवेदनकर्नाटक पुलिस – 2113 पद30 जून यानी कल तक करें आवेदनछत्तीसगढ़ बिजली कंपनी – 1600 पद26 जुलाई तक करें आवेदनवेस्ट बंगाल PSC – 1452 पद3 जुलाई तक करें आवेदनउत्तराखंड SSSC – 1218 पद4 जुलाई तक करें आवेदनइंडियन नेवी – कई पद1 जुलाई तक करें आवेदनराजस्थान MSSB- 1200 पद13 जुलाई तक करें आवेदनतेलंगाना PSC – 700 पद2 जुलाई तक करें आवेदनकर्नाटक पुलिस – 383 पद5 जुलाई तक करें आवेदनयूपीएससीःएनडीए – 383 पद2 जुलाई तक करें आवेदनOMCL चेन्नई – 275 पद16 जुलाई तक करें आवेदनइंडियन एयरफोर्स – कई पद24 जुलाई तक करें आवेदनNHM यूपी – 200 पद8 जुलाई तक करें आवेदनवेस्ट बंगाल डाक विभाग – 239 पद17 जुलाई तक करें आवेदनबीएसएफ – 207 पद23 जुलाई तक करें आवेदनकर्नाटक ट्रांसपोर्ट – 200 पद16 जुलाई तक करें आवेदनजम्मू-कश्मीर पुलिस – 158 पद16 जुलाई तक करें आवेदनAAI चेन्नई – 147 पद15 जुलाई तक करें आवेदनकोंकण रेलवे – 101 पद6 जुलाई तक करें आवेदनNLC India – 90 पद9 जुलाई तक करें आवेदनछत्तीसगढ़ पीईबी – 68 पद30 जून यानी कल तक करें आवेदनलक्षद्वीप प्रशासन – 66 पद20 जुलाई तक करें आवेदनIOCL – 50 पद7 जुलाई तक करें आवेदनगोवा नेवल एरिया – 24 पद14 जुलाई तक करें आवेदनसिलिगुड़ी परिषद – 24 पद6 जुलाई तक करें आवेदनमोटर सर्विस कोलकाता – 14 पद24 जुलाई तक करें आवेदनसैनिक स्कूल कर्नाटक – 13 पद4 जुलाई तक करें आवेदनलेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली – 13 पद30 जुलाई तक करें आवेदनSCTIMST त्रिवेंद्रम – 10 पद5 जुलाई तक करें आवेदनअन्ना विवि चेन्नई – 8 पद4 जुलाई तक करें आवेदनगुरदासपुर प्रशासन – 2 पद20 जुलाई तक करें आवेदनसाहित्य अकादमी – 2 पद1 जुलाई तक करें आवेदनLWO नागपुर – 2 पद2 जुलाई तक करें आवेदनTIFR हैदराबाद – 1 पद6 जुलाई तक करें आवेदनTNBRD चेन्नई – 1 पद14 जुलाई तक करें आवेदनNIBMG कल्याणी – 1 पद1 जुलाई तक करें आवेदनसंस्कृति मंत्रालय – 1 पद16 जुलाई तक करें आवेदन
इसके अलावा ड्राइवर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर के कई अन्य पदों पर भी विभिन्न संस्थानों में भर्तियां होनी हैं। ऐसे में इच्छुत लोग जल्द से जल्द निर्धारित तिथि के संस्थान में अप्लाई करें।