CTET 2020 Registration: CBSE सीटीईटी के लिए आज से करें आवेदन, ctet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2020 08:42 IST2020-01-24T08:42:37+5:302020-01-24T08:42:37+5:30

CTET 2020 Registration: सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 है

ctet 2020 cbse ctet registration to begins today check central teacher eligibility test exam dates fees link all details | CTET 2020 Registration: CBSE सीटीईटी के लिए आज से करें आवेदन, ctet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी

सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा

Highlights केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा देश के 112 विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को करेगा। यह परीक्षा देश के 112 विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।  सीटेट या सीटीईटी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर आज से आवदेन ( CBSE CTET July 2020 registration) कर सकेंगे।

सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 है। वहीं फीस का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा।

सीटीईटी 2020 की पूरी जानकारी आप सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। वेबसाइट पर आपको पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां बताई जाएंगी। 

CTET July 2020 Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें

CTET 2020 परीक्षा शुल्क

श्रेणी                           पेपर 1 या पेपर 2         दोनों पेपर
सामान्य/ओबीसी        1000 रुपये              1200 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग    500 रुपये         600 रुपये

बता दें कि CBSE साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करती है। एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Web Title: ctet 2020 cbse ctet registration to begins today check central teacher eligibility test exam dates fees link all details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे